दिलेर समाचार, चंडीगढ़. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) अश्लील वीडियो प्रकरण (Chandigarh Case) की संवेदनशीलता को देखते हुए पंजाब पुलिस इसको गंभीरता से जांच रही है. वीडियो प्रकरण का खुलासा होने के बाद मचे बवाल के चलते अब पुलिस ने कैंपस से 23 सीसीटीवी क्लिप भी बरामद की हैं. पुलिस ने 17 सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera Footage) की फुटेज खंगाली है. बताया जा रहा है कि जो छह छात्राएं बेहोश होकर अस्पताल पहुंची थीं उनके सैंपल भी पुलिस ने एकत्रित कर लिए हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच करने के लिए डीजीपी गौरव यादव ने एक पैरलल टीम का भी गठन किया है. फिलहाल प्राथमिक जांच वीडियो वायरल होने की बात सामने नहीं आई है और न ही किसी छात्रा द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. जांच में पाया गया है कि वीडियो वायरल होने की खबर फैलने के बाद कुछ छात्राएं बेहोश हुईं थीं, जिन्हें एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस ने आरोपी युवती व गिरफ्तार रंकज और सन्नी के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिए हैं. पुलिस मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर करना चाहती है. आरोपी सन्नी से बरामद दो मोबाइल व आरोपी रंकज का एक मोबाइल सोमवार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़े: नोएडा में 100 मीटर लंबी दीवार गिरी, 4 लोगों की मौत
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar