Logo
March 19 2024 11:05 AM

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 2 खालिस्तान समर्थक

Posted at: Jan 30 , 2023 by Dilersamachar 9184

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. राजधानी में ‘सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम 2020’ के नारे लिखे जाने और देश में माहौल खराब करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों विदेश में बैठे गुरपंत सिंह पन्नू के इशारों पर काम कर रहे थे. दोनों को राजधानी दिल्ली में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी. आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, एक आरोपी सिख समुदाय से ताल्लुक रखता है. बताया जाता है कि सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम एक खालिस्तानी संगठन है, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है, इसीलिए 2019 से ही केंद्र सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

हाल ही में, सिख फॉर जस्टिस की तरफ से 26 जनवरी से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लाल किले पर हमले और खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर खाली स्थान के पोस्टर और स्लोगन चिपकाए गए, तभी से स्पेशल सेल इस मामले की जांच में जुट गई थी और दोनों को गिरफ्तार कर माहौल को खराब होने से बचा लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आगे बड़ा टास्क करने के लिए बड़ी रकम देने का भी वादा किया गया था, फिलहाल दोनों से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े: U19 T20 World Cup जीतने वाली टीम इंडिया होगी मालामाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED