दिलेर समाचार, श्रीनगर. आतंकियों द्वारा घाटी में लगातार टारगेट किलिंग के बाद सेना ने मोर्चा संभाल रखा है. बढ़ते टारगेट किलिंग को देखते हुए सेना ने जम्मू-कश्मीर में ‘सफाई अभियान’ चला रखा है. खबर है कि कश्मीर के बड़गाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.
न्यूज एजेंसी के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. दोनों आतंकवादी हाल ही में हुए मुठभेड़ से बच गए थे. मुठभेड़ तब हुई जब सेना और पुलिस एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. इनसे हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ बडगाम के अदालत परिसर के पास हुई है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी और अन्य सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ-साथ सेना के भी अफसर घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
कश्मीर के एडीजीपी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए इसकी पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि दोनों मारे गए आतंकियों की पहचान कर ली गई है. दोनों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. बडगाम जिले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में दोनों मारे गए हैं. पुलिस और सेना ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है.
ये भी पढ़े: दुनिया में कुछ भी नहीं परमानेंट, हम भी बना सकते हैं सेंटर में गवर्नमेंट- CM केजरीवाल
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar