Logo
March 29 2024 03:21 AM

200 अंक टूटा सेंसेक्स, इंफोसिस के 6 फीसदी शेयर गिरे,सिक्का के इस्तीफे से हिला शेयर बाजार

Posted at: Aug 23 , 2017 by Dilersamachar 9889

दिलेर समाचार,सेंसेक्स 31592 के स्तर पर खुला, तो वहीं निफ्टी 9837 पर कारोबार करते हुए गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.25 नजर आया। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। स्मॉलकैप शेयरों में पार्श्वनाथ, पायोनियर डिस्टिलिरीज, मैक्नली भारत, आईएफबी इंडस्ट्रीज और गुजरात अंबुजा 5.1-4.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। 
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 64.18 के स्तर पर खुला।  
 

विशाल सिक्का के इंफोसिस के सीईओ पद से इस्तीफा देने की खबर से शेयर बाजार बुरी तरह से हिल गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां 200 अंक गिर गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9850 के स्तर से नीचे आ गया। हालांकि इसके अलावा शेयर बाजार पर स्पेन में हुए आतंकी हमले और अमेरिकी बाजारों में हुई गिरावट का असर भी देखने को मिला। 

इस गिरावट और सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस के शेयर 7 फीसदी तक गिर गए। एनएसई पर कंपनी के स्टॉक में 7.19 की गिरावट देखी गई।

 

ये भी पढ़े: साउथ का ये सुपरस्टार, लगातार देता है हिट फिल्म लेता है इतनी फीस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED