Logo
April 26 2024 05:12 AM

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 212 नए मामले

Posted at: May 31 , 2022 by Dilersamachar 9236

दिलेर समाचार, नई  दिल्ली. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 212 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 19,06,523 और मृतक संख्या 26,209 है. पिछले दिन 8768 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 357 मामले आए थे और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी. वहीं शनिवार को 442 मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि 1208 मरीज घर पर क्वारंटाइन में हैं और अस्पतालों में 84 मरीज हैं. राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 362 है.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,706 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,31,55,749 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,698 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,611 हो गई है.

ये भी पढ़े: 2 जून को भाजपा का दामन थामेंगे हार्दिक पटेल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED