Logo
April 25 2024 04:04 PM

एक घंटा बिजली बंद कर मप्र बचा सकता है 2500 मेगावाट बिजली

Posted at: Mar 24 , 2018 by Dilersamachar 9974

दिलेर समाचार, इंदौर (रुमनी घोष)। बिजली बचत का संदेश देने के लिए पूरी दुनिया 24 मार्च (शनिवार) को रात 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा बिजली बंद रखकर अर्थ आवर मनाएगी। इस समय यदि मध्यप्रदेश के सभी घरों और दुकानों की बिजली बंद रखी जाएगी तो लगभग 2500 मेगावाट की बिजली बच सकती है। सबसे ज्यादा योगदान इंदौर दे सकता है, क्योंकि यहां प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बिजली खपत होती है।

मध्यप्रदेश में रोजाना 10 से 11 हजार मेगावाट बिजली की खपत है। आवश्यक सेवाएं और उद्योगों को छोड़ दें तो लगभग एक करोड़ 20 लाख घरेलू और व्यावसायिक (दुकानें आदि) कनेक्शन हैं। बिजली बचत की मुहिम में यदि सभी शामिल होते हैं तो लगभग 2500 मेगावाट बिजली बचेगी। प्रदेश के 51 जिला मुख्यालयों में इस अवधि में लगभग 1200 मेगावाट की खपत होती है। इसमें से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर की भागीदारी 755 मेगावाट की है।

जनता बचा सकती है 1.50 करोड़

बिजली मामले के विशेषज्ञ और बिजली कंपनी के पूर्व अधीक्षण यंत्री रमेशचंद्र सोमानी के मुताबिक एक घंटे में 2500 मेगावाट यानी 25 लाख यूनिट बचती है। प्रति यूनिट की कीमत छह रुपए की दर से एक घंटे में लगभग 1.50 करोड़ रुपए बच सकते हैं।

एक घंटे में 625 टन कोयला भी बचेगा 

पावर जेनरेटिंग कंपनी के अनुसार एक यूनिट बिजली पैदा करने में लगभग 600 ग्राम कोयला इस्तेमाल होता है। यानी 25 लाख यूनिट बिजली बनाने के लिए उपयोग होने वाला लगभग 1500 टन कोयला बच सकता है।

अर्थ आवर में मप्र-छग की भागीदारी 15 फीसदी 

2007 से शुरू हुए इस विश्वव्यापी अभियान में मप्र की भागीदारी 15 से 20 फीसदी मानी जा रही है। अभियान को दुनियाभर में संचालित कर रही संस्था डब्लूडब्लूएफ के मप्र-छग हेड संगीता सक्सेना का कहना है कि यह सांकेतिक मुहिम है। एक दिन नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में बिजली बचत कर दुनिया को बचाना इसका उद्देश्य है।

लंबे समय बाद दिखेगा असर

अर्थ आवर की वजह से बिजली की खपत कम होने का आंकड़ा अभी नगण्य है। चूंकि बिजली बनने के बाद संग्रहित नहीं की जा सकती, इसलिए इसका फायदा तभी मिलेगा जब बिजली और कोयले की खपत कम होगी। इस सुधार का असर अभी न सही, लेकिन लंबे समय बाद दिख सकता है - संजय शुक्ला, एमडी, पावर जेनरटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश

यहां एक घंटे में इतने मेगावाट जलती है बिजली

इंदौर 225

भोपाल 160

ग्वालियर 80

जबलपुर 80

उज्जैन 80

सागर 50

रीवा 50

कुल 755

ये भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, इस टीम के साथ जुड़ेंगे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED