Logo
April 18 2024 08:51 PM

286 अंक गिरकर बंद हुआ बाजार, निफ्टी भी फैसला

Posted at: Feb 17 , 2018 by Dilersamachar 10095

दिलेर समाचार, मुंबई। शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286 अंक की कमजोरी के साथ 34010 के स्तर पर और निफ्टी 93 अंक की कमजोरी के साथ 10452 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.53 फीसद और स्मॉलकैप में 1.39 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.11 फीसद), ऑटो (1.81 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.03 फीसद), एफएमसीजी (0.64 फीसद), मेटल (2.06 फीसद), फार्मा (0.30 फीसद) और रियल्टी (1.58 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

आइशर मोटर्स टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 9 हरे निशान में और 41 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी अंबूजा सीमेंट, कोटक बैंक, इंफोसिस, एशियन पेंट और डॉ रेड्डी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आइशर मोटर्स, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एसबीआईएन और यस बैंक के शेयर्स में हुई है।

IT शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.23 फीसद), ऑटो (0.15 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.19 फीसद), एफएमसीजी (0.35 फीसद), आईटी (0.80 फीसद), मेटल (0.63 फीसद), फार्मा (0.22 फीसद) और रियल्टी (0.88 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है

वैश्विक बाजार में मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 1.75 फीसदकी तेजी के साथ 21841 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 3199 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.97 फीसद की बढ़त के साथ 31115 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.11 फीसद की बढ़त के साथ 2421 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.23 फीसद की बढ़त के साथ 25200 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.21 फीसद की बढ़त के साथ 2731 के स्तर पर और नैस्डैक 1.58 फीसद की बढ़त के साथ 7256 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आइसीआइसीआइ बैंक टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, येस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आइशर मोटर्स, एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयर्स में है।

ये भी पढ़े: भारत और ईरान ने 9 अहम समझौतों पर किये दस्तखत फैसला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED