Logo
April 25 2024 02:10 PM

हरियाणा पुलिस के मुखबिर थे 3 आरोपी! ऐसे करते थे मदद

Posted at: Feb 21 , 2023 by Dilersamachar 9271

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पिछले हफ्ते राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर की कथित तौर पर जलाकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपियों में से कम से कम 3 के हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस के साथ घनिष्ठ संबंध बताए जा रहे हैं. ये सभी संदिग्ध पशु तस्करों के बारे में मुखबिर के रूप में काम करते थे. यहां तक कि वे सभी छापेमारी के दौरान भी पुलिस टीमों के साथ जाते रहते थे. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पुलिस के ही रिकॉर्ड्स से ही ये पता चला है. नूंह के फिरोजपुर झिरका और नगीना पुलिस थानों में पिछले दो महीनों में दर्ज की गई कम से कम 4 एफआईआर में रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत को मुखबिर बताया गया है.

जुनैद और नासिर की भिवानी में कथित हत्या के मामले में शुरू में नामजद किए गए पांच अभियुक्तों में रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत को शामिल किया गया. वे सभी गौरक्षक समूह से जुड़े हैं. इस एफआईआर में बजरंग दल के मेंबर और गुड़गांव में गौ-संरक्षण टास्क फोर्स के सक्रिय कार्यकर्ता मोनू मानेसर का नाम भी शामिल है. सोमवार को राजस्थान पुलिस ने आरोपियों की लिस्ट में 8 और लोगों का नाम भी जोड़ा है. बहरहाल 14 फरवरी को दर्ज की गई एक सबसे ताजा एफआईआर ही हत्या के तीनों आरोपियों के साथ हरियाणा पुलिस के करीबी संबंधों का खुलासा करती है.

ये भी पढ़े: लेडी हार्डिंग में कैंसर मरीजों का होगा इलाज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED