Logo
April 25 2024 01:44 AM

पैट योजना के तहत लक्ष्य से 30 प्रतिशत अधिक ऊर्जा की बचत: आर के सिंह

Posted at: Sep 25 , 2018 by Dilersamachar 9620

दिलेर समाचार, बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को कहा कि ऊर्जा संरक्षण योजना ‘परफार्म, एचीव और ट्रेड’ (पैट) के पहले चरण में 86.7 लाख टन तेल समतुल्य ऊर्जा की बचत हुई जो लक्ष्य से 30 प्रतिशत अधिक है।

 

मंत्री ने कहा कि पैट चक्र-एक के तहत ऊर्जा गहन क्षेत्रों से जुड़े 400 से अधिक बड़े उद्योगों ने पिछले तीन साल में ऊर्जा दक्षता में सुधार लाने के लिये कदम उठाये। इससे सालाना 9,500 करोड़ रुपये की ऊर्जा बचत हुई है।

 

पैट योजना ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा अधिसूचित सभी ग्राहकों के लिये अनिवार्य है और ‘नेशनल मिशन फार एनहांस्ड एनर्जी इफीशिएंसी’ (एनएमईईई) के तहत एक प्रमुख कार्यक्रम है।

 

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा संचालित पैट चक्र 1 की रिपोर्ट जारी करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘पैट के केवल पहले चरण में हमने 86.7 लाख टन तेल समतुल्य ऊर्जा बचत की है। दूसरे, तीसरे और चौथे चक्र से कम-से-कम 1.9 करोड़ टन तेल समतुल्य ऊर्जा की बचत हो सकती है। हम उत्सर्जन गहनता लक्ष्य को हासिल करेंगे।’’

पैट योजना बाजार आधारित व्यवस्था है। इसके तहत ऊर्जा गहन क्षेत्र में ऊर्जा खपत में कमी लायी जाती है। अगर संबंधित उद्योग ऊर्जा बचत में अपना लक्ष्य हासिल करने में विफल रहता है तो वह ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र खरीदकर इसकी भरपाई कर सकता है।

 

बेहतर प्रदर्शन करने वाले उद्योगों ने इस मामले में चूक करने वाले ग्राहकों के साथ ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र के रूप में लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

योजना के अंतर्गत 13 क्षेत्रों में कार्य कर रहे 800 से अधिक ग्राहकों को शामिल किया गया। इसमें रिफाइनरी, बिजली वितरण कंपनियां, रेलवे, पेट्रो रसायन और वाणिज्यिक इमारतें (होटल) शामिल हैं।

ये भी पढ़े: सिनेमा को अगले स्तर पर ले जाएगी ‘ब्रह्मास्त्र’: आलिया भट्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED