Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। बीते गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनकी संख्या 750 को पार कर गई। वहीं बीते 12 घंटों में 547 मरीज सामने आ चुके हैं और 30 मौतें हो चुकी हैं। देश में फिलहाल लॉकडाउन जारी है, वहीं दूसरी ओर वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। ओडिशा में तो इसे पहले ही बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। सरकार के लिए मेडिकल सेवाएं कम होने के साथ ही डॉक्टर्स के संक्रमित होने से चिंता बढ़ने लगी है।
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar