Logo
June 4 2023 11:10 PM

दिल्ली में लंपी वायरस के 33 नए मामले आए सामने, 236 एक्टिव केस

Posted at: Sep 15 , 2022 by Dilersamachar 9162

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में लंपी वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. अब दिल्ली में भी लंपी वायरस के मामले मिलने लगे हैं. राजधानी में  लंपी से संक्रमित कुल 236 एक्टिव मामले है. बुधवार को दिल्ली में लंपी वायरस के 33 नए मामले सामने आए है. वहीं अबतक लंपी से संक्रमित 52 पशु ठीक भी हुए है.

वहीं पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. राकेश सिंह की मानें तो दिल्ली में स्थिति सामान्य है. लंपी वायरस बहुत ज्यादा नहीं फैल रहा है और घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को इससे जागरूक रहने की जरूरत है. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में हमने 4 टीम लगा रखी हैं. संक्रमित पशुओं में आवारा पशु भी शामिल हैं, जिनकी संख्या करीब 50 है.

उन्होंने कहा कि लंपी वायरस पशु से दूध में बिल्कुल भी नहीं आता है और जो दूध पीने या इस्तेमाल करने का तरीका है, उसे उबाल कर पिएं. खतरे वाली कोई बात नहीं है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली में सबसे ज़्यादा लंबी वायरस के मामले सामने आए हैं. पशुपालन विभाग की 77 डिस्पेंसरीज़ के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता आरफा खान और आप विधायक अमानतुल्लाह को राहत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED