Logo
April 19 2024 06:19 AM

मुंबई के Shri Siddhivinayak Temple को 35 किलो सोना दान

Posted at: Jan 21 , 2020 by Dilersamachar 10527

दिलेर समाचार, मुंबई के प्रसिद्ध Shri Siddhivinayak Temple को एक भक्त ने सोने का बड़ा दान किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एक शख्स ने गणपति बप्पा को सोने की प्लेटिंग दान की है। इसे बनाने में कुल 35 किलो सोना लगा है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपए बताई गई है। बता दें, Shri Siddhivinayak Temple देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक है, जहां साल करोड़ों का दान आता है। देखिए-

एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) मामले में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज ने पुनर्विचार याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनियां एजीआर भुगतान के लिए दूरसंचार विभाग से अतिरिक्त समय देने का अनुरोध करना चाहती हैं। इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कंपनियों को 23 जनवरी तक 92,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने को कहा है। इस बीच, गैर टेलीकॉम राजस्व पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप दूरसंचार विभाग ने ऑयल इंडिया को 48,000 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस भेजा है। विभाग की ओर से यह नोटिस कंपनी द्वारा इंटरनल कम्युनिकेशन के लिए ऑप्टिक फाइबर इस्तेमाल के शुल्क, ब्याज एवं जुर्माने के तौर पर राशि की वसूली के लिए भेजा गया है। ऑयल इंडिया इस नोटिस को टेलीकॉम डिस्प्यूट्स सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल (टीडीसैट) में चुनौती देने की तैयारी में है।

ये भी पढ़े: दिल्ली के पूर्व LG नजीब जंग बोले- CAA में हो बदलाव, मुसलमानों को भी जोड़ा जाए

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED