Logo
March 29 2024 12:37 PM

सूरत में आग से 35 मजदूर घायल, पटना और हैदराबाद में भी लगी आग

Posted at: Jun 9 , 2018 by Dilersamachar 9775

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: सूरत के पांडेसरा इलाक़े में स्थित एक डाइंग मिल की तीसरी मंज़िल का स्लैब टूटने के बाद मिल में आग लग गई. बताया जा रहा है कि स्लैब टूटने से ऑयल पाइप में लीकेज हुआ, जिसके बाद मिल में आग लग गई. स्लैब टूटने से मिल में काम कर रहे 35 से ज़्यादा कर्मचारी घायल भी हुए हैं. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है. मौके पर फायर विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं. दूसरी तरफ,  बिहार के पटना ज़िले के फतुहा इलाके में भी भीषण आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ये आग एक गैस के गोदाम में लगी. जिससे रुक रुककर यहां कई धमाके होते रहे.आग में अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. हालांकि आग देखते ही देखते तेज़ी से फैलती गई. फायर विभाग की गाड़िय़ां मौके पर मौजूद हैं. 
 

हैदराबाद में भी आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि पेंट के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. 8 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि आज मुंबई के फोर्ट इलाके में एक 6 मंज़िला इमारत में भीषण आग लग गई है. इस इमारत का नाम कोठारी मेंशन है. आग के कारण इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है. आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां और 11 जंबो टैंकर मौक़े पर  हैं. आग पर अब पूरी तरह क़ाबू नहीं पाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के दौरान में दो दमकलकर्मी भी घायल हो गए हैं. 

ये भी पढ़े: एनडीए की डिनर पार्टी के बाद सुशील मोदी के 'इफ्तार' में भी नहीं शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED