दिलेर समाचार, आल इंडिया केमिस्ट एसोसियेशन के आह्वान पर दवाइयों की आनलाइन बिक्री के विरोध में आयोजित बंद के समर्थन में शुक्रवार को राज्य में दवा की करीब 40 हजार दुकानें बंद रहीं ।
राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर बी पुरी ने 'भाषा' को बताया कि प्रदेश की करीब 40 हजार दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी है। हालांकि आपातकाल की स्थिति में उपभोक्ता भंडार द्वारा उपभोक्ताओं को दवाईयां उपलब्ध करा कर राहत प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस बंद से करीब 75 लाख से एक करोड़ रूपये का कारोबारी नुकसान हुआ है ।पुरी ने बताया कि दवाओं की आनलाइन बिक्री बिना चिकित्सक की पर्ची से हो सकेगी और नियामक प्राधिकार दवाओं की बिक्री पर कोई निगरानी नहीं रख सकेगा जिससे कानून का दुरूपयोग संभव है।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेज कर दवाओं की आनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar