Logo
December 12 2024 10:22 PM

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत

Posted at: Nov 27 , 2024 by Dilersamachar 9409

दिलेर समाचार, कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. सभी मृतक डॉक्टर थे, जो सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे.

जानकारी  के मुताबिक तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे यह हादसा हुआ. सभी लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर सैफई लौट रहे थे. हादसे की सूचना पुलिस को 3. 43 बजे मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो के ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ.

मृतकों में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरदेव और सीनियर स्टोर कीपर पद पर तैनात राकेश कुमार शामिल हैं. जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार, मुरादाबाद घायल हुए हैं. सभी शवों को मोर्चरी में रखा गया है.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED