Logo
April 25 2024 05:28 PM

इस शहर में शुरू हुई 5G सर्विस, 4G से 100 गुना तेज होगी डाउनलोड स्‍पीड

Posted at: Mar 31 , 2019 by Dilersamachar 9992

दिलेर समाचार, बीजिंग । चीन के शहर शंघाई ने शनिवार को दावा किया कि वह 5G कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बन गया है. 5G नेक्सट जेनरेशन की सेल्यूलर तकनीक है. 5G की 4G के मुकाबले 10 से 100 गुना तेज डाउनलोड स्पीड है. चीन 5G के मामले में अमेरिका समेत दुनिया से आगे निकलने की जद्दोजहद में लगा है. चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के अनुसार, शंघाई ने 5G कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला विश्व का पहला जिला बनने का दावा किया है.

खबर के अनुसार, 5G नेटवर्क के परीक्षण को चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल का समर्थन प्राप्त था. इसका आधिकारिक परिचालन शंघाई के हांगकोउ में शनिवार को शुरू किया गया. पूरी तरह से कवरेज सुनिश्चित करने के लिये वहां पिछले तीन महीने से 5G बेस-स्टेशन लगाये जा रहे थे. चाइना डेली ने कहा कि शंघाई के वाइस-मेयर वु क्विंग ने पहले 5G फोल्डेबल फोन हुआवेई मेट एक्स से 5G पर पहला वीडियो कॉल किया.

ये भी पढ़े: आर.डब्ल्यू.ए.के विरोध की आग में झुलसने लगी फिल्म ‘पहाड़गंज’, निर्माता तय समय पर रिलीज को अड़े

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED