Logo
April 20 2024 11:47 AM

24 घंटे में मिले कोरोना के 635 नए केस, अब 7175 सक्रिय मामले

Posted at: Nov 17 , 2022 by Dilersamachar 9271

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 635 नए केस दर्ज हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 7175 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,46,67,311 पहुंच गई है. वहीं, 11 नई मौतों के साथ इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,546 हो गई है, जिसमें केरल द्वारा 9 मौतों का मिलान शामिल है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 386 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,29,590 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 219.83 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.42 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 1 और मरीज की मौत हो गई. विभाग के अनुसार नए मामले पिछले दिन की गई 4,523 जांच में से सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,06,827 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,516 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 8,228 बिस्तरों में से 24 पर मरीज हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 131 है.

ये भी पढ़े: कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफे से झुके एलन मस्क

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED