Logo
March 29 2024 02:01 AM

देश भर में 24 घंटे में आए कोरोना के 975 केस, 5 की मौत

Posted at: Apr 16 , 2022 by Dilersamachar 9300

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में वैसे तो कोरोना की चौथी लहर नहीं आई है, लेकिन संकेत अच्छे नहीं हैं. खास कर दिल्ली ने टेंशन बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के अंदर देश भर में कोरोना के सिर्फ 975 केस आए है. जबकि अकेले दिल्ली में 366 नए मरीज़ मिले हैं. उधर देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस के संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 796 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में एक्टिव केस की संख्या 11366 पर पहुंच गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आए. जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है. शहर में कोविड के कुल 685 मरीज अपने घरों पर क्वारंटीन में हैं.अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9,735 बिस्तरें हैं और उनमें से 51 (0.52 प्रतिशत) अभी भरे हुए हैं.

ये भी पढ़े: लुधियाना में झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की जलकर मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED