दिलेर समाचार, कोलकाता । बेहला में मां बीना मजूमदार (84) के शव को फ्रीजर में रखकर लगातार तीन सालों तक पेंशन उठाने वाले बेटे शुभब्रत मजूमदार (46) के खिलाफ संबंधित बैंक की ओर से फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज कराई गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बेहला शाखा के जरिए बीना के खाते में लगातार पेंशन आता रहा है। 2015 में मौत हो जाने के बाद भी लगातार तीन सालों तक कैसे पेंशन आता रहा, इसकी जांच में जुटी पुलिस ने बैंक से इससे संबंधित दस्तावेज मांगा था। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस मामले में बैंक की ओर से खास सहयोग नहीं मिला है। जाली लाइव सर्टिफिकेट की जांच किए बगैर लगातार पेंशन देते रहने वाले बैंक अधिकारियों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेहला शाखा के सर्विस मैनेजर डीपी गुहा ने पुलिस को बताया है कि 2017 के नवंबर महीने में बीना का आखिरी लाइव सर्टिफिकेट जमा किया गया था। गुहा ने दावा किया है कि बेटे शुभब्रत ने किसी और को बीना मजूमदार बनाकर बैंक लाया था जिसके कारण पेंशन जारी रहा है। बहरहाल पुलिस को संदेह है कि बैंक अधिकारी झूठ बोल रहे हैं।
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar