Logo
October 14 2024 11:41 AM

मृत मां की ले रहा था पेंशन, दर्ज हुई बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज

Posted at: Apr 23 , 2018 by Dilersamachar 10178

दिलेर समाचार, कोलकाता । बेहला में मां बीना मजूमदार (84) के शव को फ्रीजर में रखकर लगातार तीन सालों तक पेंशन उठाने वाले बेटे शुभब्रत मजूमदार (46) के खिलाफ संबंधित बैंक की ओर से फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज कराई गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बेहला शाखा के जरिए बीना के खाते में लगातार पेंशन आता रहा है। 2015 में मौत हो जाने के बाद भी लगातार तीन सालों तक कैसे पेंशन आता रहाइसकी जांच में जुटी पुलिस ने बैंक से इससे संबंधित दस्तावेज मांगा था। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस मामले में बैंक की ओर से खास सहयोग नहीं मिला है। जाली लाइव सर्टिफिकेट की जांच किए बगैर लगातार पेंशन देते रहने वाले बैंक अधिकारियों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेहला शाखा के सर्विस मैनेजर डीपी गुहा ने पुलिस को बताया है कि 2017 के नवंबर महीने में बीना का आखिरी लाइव सर्टिफिकेट जमा किया गया था। गुहा ने दावा किया है कि बेटे शुभब्रत ने किसी और को बीना मजूमदार बनाकर बैंक लाया था जिसके कारण पेंशन जारी रहा है। बहरहाल पुलिस को संदेह है कि बैंक अधिकारी झूठ बोल रहे हैं।

ये भी पढ़े: अभी कुंवारा ही रहेगा अबू सलेम, अर्जी हुई खारिज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED