Logo
October 14 2024 10:08 AM

शिवसेना के एक नेता ने “घोटालेबाज भाजपा” शीर्षक से एक पुस्तिका का संकलन किया है

Posted at: Nov 3 , 2017 by Dilersamachar 9779
 दिलेर समाचार, शिवसेना के एक नेता ने “घोटालेबाज भाजपा” शीर्षक से एक पुस्तिका का संकलन किया है जिसमें भाजपा मंत्रियों के “घोटालों” का जिक्र है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के बीच बुधवार को यह किताब वितरित की.

ये भी पढ़े: रेलवे के नए टाइमटेबल में यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान रखा , लाइनों के रखरखाव का समय तय

इस कदम के बाद से पहले से ही दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच ठंडे पड़े संबंधों में और तनाव पैदा हो सकता है. हालांकि शिवसेना के एक नेता ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी द्वारा संकलित आधिकारिक पुस्तिका नहीं है.

पार्टी के एक नेता ने बताया कि बुधवार की शाम हुई बैठक के खत्म होने के बाद यह पुस्तिका वितरित की गई और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे तब तक वहां से जा चुके थे.

ये भी पढ़े: IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड के कप्तान ने बताया हार का कारण

56 पृष्ठों की इस पुस्तिका में “पारदर्शी भाजपा’’ के 20 “राष्ट्रीय घोटालों” का जिक्र किया गया है जब से वह केंद्र में सत्ता में आई और उन “घोटालों” को भी सूचीबद्ध किया है जो वर्ष 1999 से 2004 के बीच भाजपा के शासन के दौरान कथित तौर पर पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED