Logo
March 28 2024 11:55 PM

ऐसा मैच जिसमें टूट गए वाइड बॉल के सारे रिकॉर्ड, अंपायर ने भी पकड़ लिया माथा

Posted at: Nov 4 , 2017 by Dilersamachar 9673

दिलेर समाचार, धनबाद। मणिपुर और नगालैंड के बीच धनबाद में खेले गये बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे मैच में 136 वाइड फेंकी गयी। पूर्वोत्तर-बिहार अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता के तहत खेले गये इस मैच में मणिपुर की टीम ने 94 जबकि नगालैंड ने 42 वाइड फेंकी।
नगालैंड की महिलाओं ने 117 रन से मैच जीत कर चार अंक प्राप्त किये, लेकिन पूर्वोत्तर की दोनों टीमों की गेंदबाजों को गेंद को 22 गज की पिच पर रखने में परेशानी हो रही थी। नगालैंड की टीम 38 ओवर में 215 रन पर आल आउट हो गयी जिसमें सबसे ज्यादा वाइड का 94 रन का योगदान था जबकि मुस्कान (54) और पोरी (24) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। वाइड के कारण मणिपुर की गेंदबाजों ने 15।4 ओवर की अतिरिक्त गेंदबाजी की।

इसके जवाब में मणिपुर की टीम 27।3 ओवर में महज 98 रन पर सिमट गयी। सीतेरनि (17) और रोनिबाला (24) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी जबकि टीम के स्कोर में वाइड का योगदान 42 रन का रहा।

ये भी पढ़े: रणजी मैचों में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED