दिलेर समाचार, चूरू: कहते हैं प्यार अंधा होता है. ऐसा एक मामला राजस्थान के चूरू जिले के सदर थाने में सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़के और उसकी 35 साल की मामी के बीच प्रेम हो गया. जब इसका पता महिला के पति को चला तो मामला थाने तक पहुंच गया.
इस संबंध में पति की ओर से सदर थाने में शिकायत की गयी. मामला बीनासर का है. विवाहिता के पति ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले नेशल की महिला के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. उसने बताया कि कारंगो बड़ा निवासी उसके नाबालिग भांजे का उसके घर पर आना-जाना था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान मामी व भांजे के बीच नजदीकियां प्रेम में बदल गईं और दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया.
पीड़ित पति ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने बताया था कि उसने भांजे के साथ विवाह कर लिया है, अब उसके साथ ही घर बसाएगी. पीड़ित के मुताबिक, दोनों के बीच अभी तक कोई तलाक नहीं हुआ है. मामले को लेकर सदर थाने भी पहुंचा है. पति ने बताया कि विवाह कानूनी रूप से सही नहीं है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में जिगोलो की नौकरी देने के नाम पर युवकों को ठगने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar