Logo
April 23 2024 01:15 PM

मुस्लिम युवती ने बनवाया श्रीराम नाम का परमानेंट टैटू, खुश होकर टैटू बनाने वाले ने भी किया ये काम

Posted at: Aug 1 , 2020 by Dilersamachar 11397

दिलेर समाचार, वाराणसी. राम के धुन में रमा है जग सारा. देशवासियों का सैकड़ों वर्ष पुराना राम मंदिर (Ram Mandir) का सपना 5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ साकार होने जा रहा है. इस उत्सव में पूरा देश शामिल है. धर्म नगरी वाराणसी (Varanasi) में भी राम भक्त अलग-अलग तरीके से इस दिन को यादगार बनाने में जुटे हैं. इस दौरान एक राम भक्त मुस्लिम युवती (Muslim lady) ने गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया है. दरअसल इस युवती ने एकता का मिसाल देने के लिए अपने हाथ पर श्रीराम के नाम का स्थायी यानी परमानेंट टैटू (Permanent Tattoo) बनवाया है.

इक्रा का सपना था अयोध्या में राम मंदिर बने

वाराणसी में राम भक्ति अपने चरम पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिगरा स्थित एक टैटू जोन शॉप पर एक मुस्लिम युवती पहुंची, यहां उसने अपने हाथ पर श्रीराम का टैटू बनवाया. युवती का नाम इक्रा खान है, वह पीएम मोदी की प्रशसंक है. इक्रा ने कहा कि उसका सपना था कि राम मंदिर का निर्माण हो, इसका उन्हें बेशब्री से इंतजार था. ये स्थाई टैटू उन्होंने इसलिए बनवाया ताकि लोगों में संदेश जाए और हिन्दू मुस्लिम एकता बनी रहे.

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस पर ब्राजील के प्रेसिडेंट के बयान पर बवाल, कहा-'लोग तो रोज मरते हैं, सामना करो'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED