Logo
April 25 2024 07:37 AM

गुजरात के तट पर मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में आग लगी, क्रू के 26 लोग बचाए गए

Posted at: Jan 18 , 2018 by Dilersamachar 9803

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: गुजरात के तट के निकट मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में गुरुवार को आग लग गई. एमटी गणेश नाम के इस ऑयल टैंकर में कांधला पोर्ट से 15 नॉटिकल मील दूर आग लग गई थी. हादसे में दो क्रू मेंबर घायल भी हुए हैं. टैंकर से 26 क्रू मेंबर को बचाया है. तेल रिसाव से बचने के लिए ऑयल टैंकर को एक सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल है.

तेल टैंकर एमटी गणेश गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है. खबर है कि आग आज शाम छह बजे लगी. भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाई और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया. दो लोग जलने की वजह से जख्मी हैं. आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोर्नियर विमान को लगाया गया था. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट सी-403 मौके पर पहुंचा दी गई थीं और समुद्री सुरक्षा एजेंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम को सक्रिय कर दिया गया था

ये भी पढ़े: बिहारःपिता पर भारी पड़ा नाबालिग बेटी की शादी, जानें उसके पीछे का सच

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED