Logo
April 24 2024 06:55 PM

जिला योजना की बैठक मे कुल 482 करोड़ 16 लाख रूपये प्रस्तावित

Posted at: Aug 18 , 2017 by Dilersamachar 9671
दिलेर समाचार,शिवकेश शुक्ला। उ0प्र0 के राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स, मुस्लिम वक्फ एवं हज व जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा व मा0 राज्यमंत्री श्री सुरेष पासी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना 2017-18की बैठक सम्पन्न हुई, जिसके दौरान जनपद में 4 अरब 82 करोड़ 16 लाख रूपये प्रस्तावित की गई। प्रभारी मंत्री ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद अमेठी में सभी जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिया है वह बहुमूल्य है तथा उन्होंने जिला योजना को पास कराने में अपना सहयोग दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि वे प्रस्तावित जिला योजना के अनुसार समस्त कार्य पूरी पारदर्षिता व ईमानदारी बरतते हुए योजना का क्रियान्वयन ससमय से करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि इस योजना में अमेठी जिले का समग्र विकास होगा तथा उ0प्र0 सरकार का संकल्प सबका साथ सबका विकास का उद्देष्य भी पूरा होगा । उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा कि वे अपने’अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को समय समय पर योजनाओं की पूरी जानकारी दें ,जिससे उनके द्वारा उ0प्र0 सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी को मीडिया प्रतिनिधियों के लिए यथा षीघ्र प्रेस क्लब भवन बनवाने का निर्देष दिया प्रभारी मंत्री ने बताया कि अनुमोदित जिला योजना में कृषि विभाग के लिए 
32 लाख लघु एवं सीमान्त कृष्कों को आर्थिक सहायता के अन्तर्गत 394.50 लाख, पषुपालन विभाग के लिए 237.94 लाख, दुग्ध विकास के लिए 174.57 लाख, ग्राम विकास कें लिए 240.09 लाख,  पंचायती राज विभाग के लिए 963.30 लाख, सामुदायिक विकास कार्यक्रम को 950 लाख, निजी लघु सिंचाई को 1478.90 लाख, राजकीय लघु सिचांई को 99.29 लाख, अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत को 109.50 लाख, खादी एव ग्रामोद्योग को 8.50 लाख, सड़क एवं पुल कार्यक्रम के लिए 7879.11 लाख, पर्यटन विभाग को 848.94 लाख, प्राथमिक षिक्षा को 884.94 लाख, 
माध्यमिक षिक्षा को 301.06 लाख, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 1100 लाख,  ग्रामीण आवास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना हेतु 2284.80 लाख,  नगरीय पेयजल हेतु 2500 लाख, ष्ल्पिकार प्रषिक्षण  हेतु 154 लाख,  समाज कल्याण को 321 लाख , महिला कल्याण को 130 लाख, विकलांग कल्याण को 120 लाख, आयुर्वेद चिकित्सा हेतु 265 लाख, होमियोपैथिक चिकित्सा हेतु 389.30 लाख व अस्पताला कें / औषधालय हेतु 305 लाख रूपये जिला योजना में स्वीकृति की गई। जिला योजना समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री योगेष कुमार ने प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी मा0 प्रभारी मंत्री के निर्देषों तथा विधायकों के समस्त सुझावों का अनुपालन करते हुए जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत समस्त योजनाओं का गुणवत्ता पूर्ण एवं ईमानदारी से क्रियान्वयन करना सुनिष्चित करें। बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी बंषीधर सरोज के किया। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, मुख्य विकास अधिकारी सुंश्री अपूर्वा दूबे, अपर जिलाधिकारी ईष्वर चन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित विधायक गौरीगंज, तिलोई, अमेठी एवं समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े: गायक पीटर आंद्रे को मिला एक और फिल्म का प्रस्ताव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED