दिलेर समाचार, नई दिल्ली: धनशोधन के एक मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मुहैया कराने में संलिप्तता के आरोप में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत के समक्ष दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल में ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मुहैया कराई जा रही हैं. दिल्ली सरकार के कारागार विभाग के एक सूत्र ने बताया, ‘‘तिहाड़ जेल संख्या-7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि उन्होंने ऐसी अनियमितताएं की हैं, जिनकी जांच की आवश्यकता है.’’
सूत्र ने बताया कि यह मामला जैन को जेल में कथित तौर पर ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मुहैया कराने से जुड़ा है. तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर कुछ हफ्ते पहले यह आरोप लगाया गया था कि वह जेल के अंदर VIP ट्रीटमेंट का फायदा उठा रहे हैं. ED इस मामले में सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपा चुका था. फुटेज में सत्येंद्र जैन को सेल के अंदर मालिश कराते हुए देखा गया. जेल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति 3 अन्य के साथ मंत्री की मसाज करते दिख रहे हैं. ईडी द्वारा सौंपे गए फुटेज में उस अज्ञात शख्स द्वारा सत्येंद्र जैन को कुछ दस्तावेज देते हुए भी देखा गया. बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं. उन्हें 31 मई को गिरफ्तार गिया गया था, तब से वह जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़े: फ्रिज में पड़ा था श्रद्धा का शव, उसी कमरे में दूसरी लड़की संग इश्क फरमा रहा था आफताब
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar