दिलेर समाचार, लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. लखीमपुर खीरी के भीरा रोड पर एक वाहन के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी एसपी संजीव सुमन ने दी है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक कार शाहजहांपुर से पलिया की ओर जा रही थी, तभी भीरा रोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई.
पुलिस के मुताबिक, इस वाहन में 10 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और पांच घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मौके पर मौजूद है.
इससे पहले भी लखीमपुर में सितंबर महीने के आखिर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें करीब 8 से 10 यात्रियों की मौत हो गई थी. यूपी के लखीमपुर खीरी में ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास धोरहरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस और एक ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था. बस में 35-40 लोग सवार थे.
ये भी पढ़े: सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, मसाज के बाद अब होटल का खाना खाते दिखे
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar