दिलेर समाचार,आखिरी बार टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-9' में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इस बार फिर चर्चाओं में हैं। इसी साल की शुरुआत में रिमी पॉलीटिक्स की तरफ कदम बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी(BJP) ज्वॉइन कर ली है। उन्होंने येफैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्पायर होकर लिया है। खबरें हैं कि अब वो पार्टी में एक्टिव लीडर के तौर पर काम संभालेंगी। इस क्षेत्र की लीडर बनेंगी रिमी सेन...
- रिपोर्ट की मानें तो पार्टी रिमी की जल्द इलेक्शन में खड़ी करने वाली है।
- हाल ही एक सीनियर बीजेपी लीडर ने रिमी से वेस्ट बंगाल की राजनीति एक्टिव लीडर बनने की रिक्वेस्ट की है।
- बता दें, रिमी लंबे से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2011 में 'शागिर्द' फिल्म में देखा गया था।
ये भी पढ़े: जाते-जाते इस हीरोइन को स्टार बना गईं दिव्या भारती
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar