दिलेर समाचार, नई दिल्ली: टीवी शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' से सुर्खियों बटोरने वाले अभिनेता गौतम रोडे (40) ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से सोमवार रात शादी कर ली है. पिछले साल अक्टूबर में गुपचुप सगाई रचाने के बाद, जोड़ी ने 5 जनवरी को दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर अलवर में फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से सात फेरे लिए. कपल की शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, एक खास वीडियो में गौतम अपनी बारात पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़े: शेयर बाजार में मंदी का असर, निवेशक हो जाएं सावधान | 10 बातें
A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on Feb 5, 2018 at 6:54pm PST
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar