Logo
October 14 2024 11:35 AM

सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन मिलेगा एडमिट कार्ड

Posted at: May 7 , 2018 by Dilersamachar 9846

दिलेर समाचार,नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने इस साल होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने का फैसला किया है. सोमवार को यूपीएससी ने कहा कि तीन जून को सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए इस बार कागजी प्रवेश पत्र नहीं जारी किया जाएगा. इस बार उन्हें ऑनलाइन ही इसे डाउनलोड करना होगा. परीक्षा के लिए अभियार्थियों को इसका प्रिंटआउट लेकर आना होगा. यूपीएससी ने अभ्यर्थियों के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी एक सूची भी जारी की है. इसके साथ ही यूपीएससी ने एक बयान भी जारी किया है.
यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट -www.upsc.gov.in पर ई - प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए है. बयान में आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने ई - प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर अपने ई - प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट दिखाना होगा. गौरतलब है कि ई - प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं , धुंधली होने या मौजूद न होने की स्थिति में उम्मीदवारों को अपने साथ एक जैसी दो फोटो के साथ - साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र आदि में से कोई एक पहचान प्रमाण लेकर जाना होगा.

ये भी पढ़े: Thunderstorm Alert: आंधी-तूफान से बचने का सबसे आसान तरीका , हो जाए तैयार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED