दिलेर समाचार, इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अफगानी राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील (Najibullah Alikhil) की बेटी को इस्लामाबाद से अगवा (Kidnap) करके प्रताड़ित किए जाने की खबर सामने आई है. इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तान में अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील की बेटी सिलसिला अलीखील का 17 जुलाई (शनिवार) को इस्लामाबाद स्थित उनके घर लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया. अगवा करने के बाद उसे कई घंटों तक बुरी तरह से टॉर्चर किया गया, हालांकि अपहरणकर्ताओं ने बाद में उसे जाने दिया. उसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.'
अफगानी विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार से अपने राजनयिकों और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना की मांग की है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम इस जघन्य अपराध की निंदा करते हैं और पाकिस्तानी मिशन में तैनात अपने राजनयिकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की अंतरराष्ट्र्रीय कानूनों के तहत सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हैं.'
मंत्रालय ने आगे कहा, 'हम पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सामने इस मामलों को उठाने जा रहे हैं और पाक सरकार से जांच के बाद इस कृत्य में शामिल लोगों को सजा देने की मांग करते हैं.
ये भी पढ़े: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में तेजी लाए केजरीवाल सरकार -आदेश गुप्ता
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar