Logo
March 29 2024 04:02 AM

लंबे समय बाद देश के विदेशी मुद्राभंडार में जबरदस्त इजाफा

Posted at: Mar 9 , 2019 by Dilersamachar 9848

दिलेर समाचार, मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर बढ़कर 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. पिछले एक मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 25.99 अरब डॉलर बढ़कर 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघकर 401.77 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 94.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.21 अरब डॉलर था. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.06 अरब डॉलर बढ़कर 374.060 अरब डॉलर पर पहुंच गई. विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर बताया जाता है लेकिन इसमें यूरो, पौंड ओर येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आये उतार चढ़ाव को भी शामिल किया गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद से इसमें काफी गिरावट आई है. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह अपरिवर्तित रहने के बाद समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 48.87 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.25 अरब डॉलर हो गया.

सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास सुरक्षित विशेष निकासी अधिकार भी 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.463 अरब डॉलर हो गया. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का आरक्षित भंडार भी 62 लाख डॉलर बढ़कर 2.999 अरब डॉलर हो गया.

ये भी पढ़े: लगातार सामने आ रहा है पाक का काला सच, भारत ने फि‍र खोला पाकिस्‍तान का कच्‍चा चिट्ठा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED