Logo
September 11 2024 09:07 PM

ऐश्वर्या के न्यूयॉर्क वेकेशन के बाद पेरिस ओलंपिक में अकेले दिखे अभिषेक बच्चन

Posted at: Aug 9 , 2024 by Dilersamachar 9457

दिलेर समाचार, मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कथित तौर पर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कई दिनों से दोनों के तलाक होने की खबरें चल रही हैं. हालांकि इस पर न तो बच्चन फैमिली कुछ रिएक्ट कर रही है. न ही ऐश्वर्या राय. तलाक की खबरों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन को पेरिस ओलंपिक 2024 का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में अभिषेक ने हल्के नीले रंग की जींस के साथ सफ़ेद टी-शर्ट के ऊपर ऑरेंज कलर की शर्ट पहनी हुई है, जो कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक दे रही है.

अभिषेक बच्चन ने सिग्नेचर येलो-रिम वाले चश्मे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. यह उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वे तस्वीरों में मुस्कुराते हुए, थम्ब्ज अप दिखाते और एक्साइटमेंट में ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक पेरिस ओलंपिक को खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ नहीं, लोगों को अखरा.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ अक्सर पब्लिक इवेंट में साथ देखे जाते रहे हैं. लेकिन पेरिस ओलंपिक में अभिषेक को अकेले ही दिखाई दिए, तो लोगों ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. फैंस ने दोनों को एक साथ न देखकर नाराजगी जताई. हैरानी दिखाई कि ऐश्वर्या इतने जरूरी कार्यक्रम में उनके साथ क्यों नहीं थीं.

ये भी पढ़े: PM मोदी ने X पर बदलकर प्रोफाइल फोटो पर लगाया तिरंगा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED