Logo
December 3 2023 04:57 PM

गुटखा और पान मसाला के बाद क्या शराब पर भी बैन लगा सकती है राजस्थान सरकार

Posted at: Oct 7 , 2019 by Dilersamachar 10799

दिलेर समाचार, गुजरात। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को गुजरात में शराबबंदी पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'सभी राज्यों में से सबसे ज्यादा शराब का सेवन इस(गुजरात) राज्य में ही होता है.' गहलोत ने कहा, 'मैं एक साल के लिए गुजरात में था. यहां स्वतंत्रता के बाद से ही शराब पर बैन है. लेकिन गुजरात में शराब का सेवन बहुतायत में होता है. महात्मा गांधी के गुजरात की यही हालत है.' गहलोत ने कहा, 'शराब पर कोई बैन नहीं किया गया इसलिए अवैध शराब की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाये जा सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से शराबबंदी के साथ हूं. लेकिन शराबबंदी करने से अवैध शराब का रास्ता खुलता है. इस स्थिति में राज्य में बैन नहीं किया जा सकता. 1977 में इसे बैन किया गया था लेकिन यह फैसला फेल साबित हुआ.' बता दें कि 2 अक्टूबर को राजस्थान सरकार ने तम्बाकू की कुछ श्रेणियों को बैन किया है. 

ये भी पढ़े: Patna जल जमाव पर सियासत: जिस पूर्व कमिश्नर के काम की मंत्री ने की तारीफ, अब उसी को बताया जिम्मेदार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED