Logo
April 26 2024 12:25 AM

बढ़त पर खुलकर फिर नीचे गिरा बाजार, जानें आज कहां होगा फायदा कहां होगा नुकसान

Posted at: Dec 22 , 2022 by Dilersamachar 9277

दिलेर समाचार, मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) इस सप्‍ताह लगातार दबाव में चल रहा है. पिछले तीन सत्रों में गिरावट झेल चुके बाजार ने आज शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन कुछ ही मिनटों में गंवा दी. सेंसेक्‍स आज बढ़कर 61,200 के पार पहुंचा था, जबकि निफ्टी ने 90 अंकों की बढ़त बनाई थी, लेकिन निवेशकों की बिकवाली से यह बढ़त गिरकर मामूली रह गई.

सेंसेक्‍स आज सुबह 190 अंकों की तेजी के साथ 61,257 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 90 अंक चढ़कर 18,285 पर खुला और कारोबार शुरू किया. ऐसा लग रहा था कि आज बाजार पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई करेगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निवेशक बिकवाली और मुनाफावसूली पर उतर आए. इससे सुबह 9.35 सेंसेक्‍स की बढ़त घटकर 136 अंक रह गई, जबकि निफ्टी 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,202 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्‍स के अधिकतर स्‍टॉक आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. Bharti Airtel, tata Steel, Sun Pharma, State Bank of India, ICICI Bank और Kotak Bank में तेजी दिख रही है, जबकि NTPC, Maruti Suzuki, IndusInd Bank और L&T जैसी कंपनियों में आज गिरावट दिख रही है. रिलायंस ने मेट्रो कैश एंड कैरी का अधिग्रहण पूरा किया जिससे कंपनी के शेयरों में 0.5 फीसदी की   तेजी है.

ये भी पढ़े: यूपी में Corona अलर्ट! लखनऊ में एडवाइजरी जारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED