दिलेर समाचार,समारा (रूस):रूस में खेले जा रहे 21वें फीफा विश्व कप में सोमवार के पहले प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बहुत ही आक्रामक फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील ने मेक्सिको को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. मैच के पहले हाफ तक स्कोर 0-0 से बराबर रहा था. लेकिन ब्राजील सुपर स्टार नेमार के 51वें मिनट में गोल दागने के बाद मानो ब्राजीली टीम और खूंखार हो गई. इसके बाद दे-दना-दन ब्राजील ने कई हमले मेक्सिको पर बोले.
इसका फायदा मिला 88वें मिनट में जब, रॉबर्टो फिर्मिनो ने एक और मैदानी गोल दागकर और 2-0 की बढ़त दिलाकर यह सुनिश्चत कर दिया कि यहां से अब एक ही टीम जीतेगी. और हुआ भी ठीक ऐसा ही. बाकी बचे करीब सात मिनट के खेल में मेक्सिको गोल दागने में नाकाम रहा. और ब्राजील ने मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया. नेमार के किए पहले गोल के साथ ही ब्राजील टीम ने विश्व कप के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया. इस बड़े रिकॉर्ड से अलग ब्राजील ने लगातार सातवीं बार और कुल मिलाकर 16वीं बार विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. इस मैच से पहले, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में ब्राजील ने 13 पांच गोल किए थे, जबकि मेक्सिको सिर्फ एक गोल कर सकी थी. मैच के बाद ब्राजील के मेक्सिको के खिलाफ गोलों की संख्या 15 हो गई.
ये भी पढ़े: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को अग्रिम जमानत दी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar