Logo
April 20 2024 09:23 AM

दिवाली के बाद बड़ा झटका, मुश्किल हुई भारतीय रेल यात्रा, सफर हुआ और मुसिबत भरा

Posted at: Oct 23 , 2017 by Dilersamachar 9719

दिलेर समाचार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।दिवाली के बाद छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों ने सफर शुरू कर दिया है। इससे पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में चल रहे हैं। पूजा स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने की कोशिश की जा रही है। वहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को परेशान कर रही है।  
बता दें कि, यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पूर्व दिशा में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 22 अक्टूबर को करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें आनंद विहार व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
दिल्ली के स्टेशनों से सियालदाह, रांची जंक्शन, जोगबनी, गोरखपुर, पटना, जयनगर और सहरसा के लिए रवाना होगी।  ये ट्रेन बरास्ता गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ व उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। नियमित ट्रेनों में अगर आरक्षित बर्थ नहीं मिल रहा तो आप इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े: शिक्षा की जगह गुरु ने लिया बदला , उतारा छात्रा को मौत के घाट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED