Logo
December 3 2024 01:45 PM

एयर एशिया दे रही है आपको शानदार ऑफर

Posted at: Feb 3 , 2018 by Dilersamachar 9869

 दिलेर समाचार, एयर एशिया  में मात्र 2699 रुपये विदेश का सफर कराने वाला ऑफर लेकर आई है. ये ऑफर की वैधता 1 अगस्त 2018 से शुरू होगी और 31 जनवरी 2019 तक रहेगी. ये एक 'प्रमोशनल सेल' है. जो भुवनेश्वर, कोच्चि, गोवा, नई दिल्ली, जयपुर, त्रिचुरापल्ली, बंगलोर, चेन्नई और विशाखापत्तनम से कुअलालंमपुर, बाली, सिंगापु, बैंकॉक जैसे कई देशों के लिए होगी. इस सेल का फायदा उठाने के लिए आपको एडवांस बुकिंग करानी होगी. एयरएशिया की वेबसाइट (airasia.com) में भी सर्च करने पर पता चलता है कि अगस्त में भुवनेश्वर से कुअलालंमपुर के लिए एक तरफ का किराया 2,698 रुपये है

. क्या हैं इस 'प्रमोशनल सेल' की शर्तें
1- इनको टिकटों को www.airasia.com से ही बुक करा सकते हैं.
2- इसको क्रेडिट, डेबिट और चार्ज कार्ड से बुक करा सकते हैं.
4- टिकटों के किराए में टैक्स जुड़ा हुआ होगा. 
5- एयर एशिया ने कहा है कि इन टिकटों के लिए सीटों की संख्या सीमित है. हो सकता है कि बुक कराते समय टिकट उपलब्ध न हो.
6- ये किराए एक तरफ के हैं. 
7- सभी ऑफर एयर एशिया के नियमों के मुताबिक होंगे.
8- एक बार बुकिंग के बाद कैंसिल कराने पर पैसा वापस नहीं होगा. 

ये भी पढ़े: बिटकॉइन में पैसा लगाने वाले ध्यान दें, नहीं तो पड़ जाएंगे इनकम टैक्स के चक्कर में

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED