Logo
March 29 2024 05:46 AM

इंटरनेट स्पीड में एयरटेल सबसे पीछे ..जियो बना नंबर-1

Posted at: Aug 4 , 2017 by Dilersamachar 11714
दिलेर समाचार,देश में 4G टेलीकॉम सर्विस देने वाली प्रमुख चार कंपनियों में नयी कंपनी रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड जुलाई में 18.65 एमबीपीएस के साथ सबसे अधिक दर्ज की गई है. वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल इस मामले में चौथे स्थान पर रही है.

ये भी पढ़े: OMG 'कामवाली' बनना चाहती थीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार जुलाई में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.65 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) दर्ज की गई है. जबकि एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड इस अवधि में सबसे कम 8.91 एमबीपीएस दर्ज की गई. इस मामले में 11.07 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे और 9.46 एमबीपीएस स्पीड केसाथ आइडिया तीसरे स्थान पर रही है.

ट्राई के इस पोर्टल पर क्राउड सोर्सिंग आदि के जरिए ग्राहकों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर औसत डाउनलोड स्पीड की स्पीड दिखाई जाती है. इससे पहले जून में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.80 एमबीपीएस और मई में 19.12 एमबीपीएस दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़े: जदयू के समर्थन को ठुकराने का सुझाव नहीं मानेंगे गोपालकृष्ण

जून में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 8.22 एमबीपीएस और मई में 10.15 एमबीपीएस थी. इसी तरह वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड जून में 12.29 एमबीपीएस और मई में13.38 एमबीपीएस दर्ज की गई थी.

आइडिया की जून में औसत डाउनलोड स्पीड 11.68 एमबीपीएस और मई में 13.70 एमबीपीएस थी.

जियो पिछले कई महीवे से इस मामले में टॉप पर बनी हुई है.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED