Logo
September 23 2023 09:38 AM

3 साल के बाद अजय की सबसे बड़ी ओपनिंग, पहले दिन बादशाहो ने कमाए 12 करोड़

Posted at: Sep 3 , 2017 by Dilersamachar 9668

दिलेर समाचार, क्रिटिक्स की आलोचनाओं के बावजूद दर्शकों ने बादशाहो को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.शुक्रवार को रिलीज हुई अजयइमरानइलियाना स्टारर फिल्म पहले दिन बड़े पैमाने पर दर्शकों को थियेटर लाने में कामयाब रही. यह पिछले तीन साल में अजय की पहली ऐसी फिल्म रहीजिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग हासिल की. बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि बादशाहो ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है और वीकेंड में फिल्म के और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. बादशाहो दुनिया भर में 3242 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. इसमें से 2800 स्क्रीन भारत की हैं और442 विदेशों की.

ये भी पढ़े: पाकिस्तानी लड़के ने गाया कैलाश खेर का गाना उनसे भी बेहतर आवाज में

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED