Logo
March 29 2024 03:00 AM

अखिलेश ने कर्जमाफी पर योगी सरकार को घेरा, कहा- जनता हिसाब-किताब करने को तैयार

Posted at: Apr 1 , 2018 by Dilersamachar 9818

दिलेर समाचार, लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए चौतरफा घेरा. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पहले कर्जमाफी की घोषणा की, लेकिन बैंक अब किसानों से उनके कर्ज की रिकवरी कर रही है. अखिलेश ने रिकवरी के संबंध में मेरठ के जलालपुर गांव के ग्राम प्रधान को मीडिया के सामने पेश करते हुए उससे योगी सरकार की सच्चाई का प्रमाण दिलवाया. योगी सरकार को कर्जमाफी पर कटघरे में खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता हिसाब-किताब करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जो जनता को परेशान करता है, जनता को उसको समय आने पर सबक सिखाती है. यहां उन्होंने जनता को भी भाजपा से सावधान रहने की नसीहत दी.

प्रेस वार्ता में मेरठ की तहसील सरधना के गांव जलालपुर के ग्राम प्रधान गौरव चौधरी ने बताया कि उनके गांव के मदनलाल समेत छह किसानों का एसबीआई बैंक की एक शाखा में खाता है. सभी के खाते से पैसा निकाल लिया गया. इसी तरह आस-पास के गांवों के मिलाकर कुल 35 किसानों का खाता भी इसी बैंक में है, सभी का पैसा उनके खाते से निकल गया है. बैंक मैनेजर का कहना है कि सरकार उनके कर्ज की रिकवरी कर रही है. 

ये भी पढ़े: IPL का नाम सुनते ही झूम उठे क्रिस गेल, पंजाबी गाने पर किया भांगड़ा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED