Logo
April 23 2024 02:17 PM

BJP का हिसाब जनता करेगी- अखिलेश

Posted at: Mar 10 , 2019 by Dilersamachar 10030

दिलेर समाचार, लखनऊ। चुनाव आयोग रविवार (10 मार्च) शाम पांच बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. उससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यलय में मीडिया को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने आज (रविवार) शाम होने वाली चुनाव आचार संहिता की घोषणा पर कहा कि जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है. देश में परिवर्तन का रुझान है, क्योंकि जनता बहुत परेशान है और वो अब बदलाव चाहती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुक लांच कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में न तो युवाओं को नौकरियां मिलीं और न ही किसानों की आमदनी बढ़ी. साल 2014 में कहा गया था कि विदेशों से सारा कालाधन लेकर आएंगे लेकिन नोटबंदी कर जो धन जनता ने ईमानदारी से कमाया था. वह भी बैंकों में जमा करवा लिया. सपा अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार ने सेना को राजनीति में घसीटा.

बीजेपी के 'मोदी है तो मुमकिन है' स्लोगन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी ने अपना प्रचार करने के लिए उर्दू का सहारा लिया. सपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग किसी सीमा तक जा सकते है. बीजेपी ने गंगा मां को नहीं छोड़ा, गाय माता को नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन से जनता अब परेशान हो गई है और वो अब बदलाव चाहती है.

उन्होंने कहा कि फिर से सरकार बनाने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार इस बार पूरे भारत में 74 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी. चुनाव की तैयारियों पर सपा अध्यक्ष ने कहा मैं यही सोच रहा था कि पहले बीजेपी  के लोग प्रचार करके थक जाएं, तब हम प्रचार करेंगे. अखिलेश ने बीजेपी सांसद द्वारा विधायक को जूते से मारने की घटना को भी उन्होंने उठाया और कहा कि ये जूतों वाली सरकार है. बीजेपी सांसद अपने विधायक को 21 जूतों की सलामी देते हैं.

ये भी पढ़े: नाम के पहले अक्षर से एडवांस में जान लें कैसा जाने वाला है आपका 10 मार्च से लेकर 16 मार्च तक का दिन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED