दिलेर समाचार, नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा. बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए अगर हमें 2-4 सीटों की बलि भी चढ़ानी पड़ी तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे. हमारा मक़सद बीजेपी को हराना है और इसके लिए हम कम सीटों पर लड़कर भी बीएसपी से गठबंधन को तैयार हैं. उपचुनावों में बीएसपी से हुआ गठबंधन 2019 में भी जारी रहेगा. अखिलेश यादव का बयान बसपा सुप्रिमो मायावती के बयान के बाद आया है. हाल ही में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा था कि दूसरे दलों से गठबंधन तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलें. मायावती के इस बयान के बाद अखिलेश का ये बयान काफ़ी अहम माना जा रहा है.
गौरतलब है कि फूलपुर और गोरखपुर के उप चुनावों में सपा और बसपा साथ आये थे और मिलकर चुनाव लड़ा था. इसका फायदा भी मिला और गठबंधन ने दोनों सीटें अपने नाम कर ली थीं. इसके बाद हाल ही में कैराना और नूरपुर के उप चुनावों में भी दोनों पार्टियां साथ थीं और बीजेपी को मात देने में सफल रहीं. उप चुनाव के नतीजों को देखते हुए सपा-बसपा के अंदर 2019 के चुनावों में भी गठबंधन को बरकरार रखने की मांग उठ रही है. ताकि यूपी में बीजेपी को रोका जा सके. हालांकि सीट बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब अखिलेश यादव के सकारात्मक रुख को देखते हुए लग रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहेगा.
ये भी पढ़े: IGCAR Recruitment 2018 : 248 पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar