दिलेर समाचार, लखनऊ । देश के नामी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शुमार UP के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में पढ़ने वाले छात्रों को इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाक के जरिए घर पर ही मिलेगी.विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इससे पहले छात्रों की डिग्री ही डाक से उनके घर भेजी जाती थी, लेकिन अब मार्कशीट भी उनके घर तक पहुंचाई जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के मुताबिक कई विद्यार्थियों की शिकायतें आती थीं कि कॉलेज उनकी मार्कशीट रोक लेता है और मार्कशीट लेते समय अतिरिक्त फीस भी ली जाती है.स्कॉलरशिप नहीं आने पर भी मार्कशीट रोके जाने की शिकायतें हैं. इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इन सब परेशानियों से विद्यार्थियों को नहीं जूझना पड़े, इसके लिए विश्वविद्यालय ने अब डाक के जरिए मार्कशीट घर भेजने का फैसला किया है. इसके लिए वेबसाइट पर एक फॉर्म निकाला गया है. इस पर विद्यार्थियों को अपना वर्तमान पता और स्थाई पता अपडेट करना होगा, ताकि मार्कशीट उन्हें आसानी से भेजी जा सके. प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 10,000 डिग्रियां इसलिए वापस आ गई थीं क्योंकि विद्यार्थियों द्वारा दिया गया पता सही नहीं था. बाद में उन्हें कॉलेज कों सौंपा गया और कॉलेज से छात्रों को डिग्री मिली.
ये भी पढ़े: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुई मुठभेड़, 3 डकैत ढेर
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar