Logo
December 3 2023 05:14 PM

अमेरिका ने आतंकवाद निरोधक कार्रवाई को लेकर भारत की प्रशंसा की

Posted at: Sep 21 , 2018 by Dilersamachar 9808

दिलेर समाचार, अमेरिका ने महत्वपूर्ण आतंकवाद निरोधक कार्रवाइयों को लेकर भारत की प्रशंसा की है और कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन भारत में अपना हमला जारी रखे हुए हैं। अपनी वार्षिक ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेरेरिज्म’ नामक रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को कहा कि भारतीय नेतृत्व ने अमेरिका और समान विचारधारा वाले अन्य देशों के सहयोग से घरेलू स्तर पर आतंकवादी हमलों को रोकने तथा आतंकवाद के गुनाहगारों को इंसाफ के कटघरे में खड़ा करने का निश्चय प्रकट किया है। उसने कहा कि 2017 में जम्मू कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों पर आतंकवाद ने बहुत बुरा असर डाला तथा मध्य भारत के कई हिस्सों में माओवादी सक्रिय बने हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत अब भी हमलों से दो चार हो रहा है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, जनजातीय एवं माओवादी चरमपंथी उसे अपना निशाना बना रहे हैं। भारतीय प्रशासन ने जम्मू कश्मीर में सीमापार हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।’’रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपनी सीमा के अंदर आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाने, उसे अवरुद्ध करने और उसका शमन करने के लिए लगातार दबाव बनाया हुआ है।

विदेश विभाग ने कहा कि 2017 के दौरान भारत ने अमेरिका के साथ आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर दिया और उस सिलसिले में दिल्ली में आतंकवादी संगठनों को नामजद कर उन्हें काली सूची में डालने पर पहली बार विशेष शीर्षस्तरीय वार्ता हुई। उसने कहा है कि उसी साल भारत और अमेरिका ने अलकायदा, आईएसआईएस, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और डी कंपनी समेत विभिन्न संगठनों के आतंकवादी खतरों के खिलाफ सहयोग मजबूत करने का संकल्प लिया। जून,2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को आतंकवादी संगठनों को नामित करने के संदर्भ में अधिकारियों को एक व्यवस्था तैयार करने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट कहती है कि भारत ने आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों के खतरों पर कड़ी नजर रखी। अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए भारत की प्रशंसा की। अमेरिकी विदेश विभाग पर अमेरिकी संसद कांग्रेस ने ऐसी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी डाल रखी है।

ये भी पढ़े: इन राशि वालों के कारोबार में होने वाली बढ़ोतरी,जानें कौन कौन सी है राशि

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED