Logo
December 12 2024 11:43 PM

भारत को बड़ा झटका, व्यापार में मिलने वाली छूट बंद करेगा अमेरिका!

Posted at: Mar 5 , 2019 by Dilersamachar 10372

दिलेर समाचार, नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा झटका देते हुए व्यापार छूट बंद करने का निर्णय लिया है. ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस को भारत के साथ जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (GSP) को खत्म करने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अमेरिकी संसद के स्पीकर को चिट्ठी लिखकर कहा कि अमेरिका भारत का कर्ज मुक्त देश का दर्जा खत्म करेगा. अमेरिका के इस कदम के बाद भारत से निर्यात होने वाला सामान पर टैक्स लगेगा. इससे भारतीय कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ने की उम्मीद है.

इससे पहले ट्रंप ने शनिवार को भारत को ऊंची दर से शुल्क लगाने वाला देश बताया था. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका में आने वाले सामान पर बराबर शुल्क या कम से कम कोई शुल्क लगाना चाहते हैं. पिछले कई महीनों से अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार नरम रुख अपनाने के बीच ट्रंप ने कहा, 'भारत काफी ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश है. वे हमसे बहुत टैक्स वसूलते हैं.' भारत जैसे देशों के साथ पिछले दिनों घरेलू, वैश्विक और द्विपक्षीय संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की थी.

ट्रंप ने हर्ले-डेविडसन बाइक का उदाहरण देते हुए कहा था 'जब हम भारत को मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उस पर वहां 100 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाता है. वे हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेते हैं लेकिन जब भारत हमें मोटरसाइकिल भेजता है तब हम उनसे कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं.' इसीलिए मैं इसे बराबर कर चाहता हूं या फिर कोई न कोई शुल्क लगाना चाहता हूं.

ये भी पढ़े: घर बैठे अपने सोने से करें मोटी कमाई, जानें क्या है तरीका

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED