दिलेर समाचार, इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आज अमेरिकी दूतावास की एक कार ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा वायु अताशे, व्हाइट लैंड क्रूजर चला रहे थे तभी इस्लामाबाद के निकट दमान-ए-कोह क्षेत्र में उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी.
राजनयिक छूट की वजह से अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया लेकिन पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी बयान में इस दुर्घटना की पुष्टि की गई है. बयान में कहा गया है कि दूतावास इस मामले की जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है.
ये भी पढ़े: अखिलेश यादव बोले, मायावती के साथ गठबंधन के वास्ते कदम पीछे करने को भी तैयार
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar