Logo
April 23 2024 09:11 PM

MP के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने दिया इस्तीफा

Posted at: Dec 13 , 2018 by Dilersamachar 9983

दिलेर समाचार, जबलपुर। प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने बुधवार को प्रमुख सचिव विधि विधायी कार्य विभाग को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसी के साथ मध्यप्रदेश के नए महाधिवक्ता को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही इस संबंधी में वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।

महाधिवक्ता कौरव ने अपने इस्तीफे के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अपने सभी विधि अधिकारियों के सहयोग को अविस्मरणीय निरूपित किया। उल्लेखनीय है कौरव सबसे कम उम्र के उपमहाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता के बाद महाधिवक्ता भी बने थे।

पूर्व महाधिवक्ता तन्खा के नजदीकी को मिल सकता है एजी का पद

मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा के किसी नजदीकी अधिवक्ता को मध्यप्रदेश के नए महाधिवक्ता बतौर नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम अधिवक्ता शशांक शेखर का माना जा रहा है।

इसके अलावा इंदौर के अधिवक्ता अजय बागड़िया और भोपाल के अधिवक्ता अजय गुप्ता का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा जबलपुर के तीन अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी महाधिवक्ता बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी, अजय मिश्रा और राशिद सुहैल सिद्दीकी के नाम शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े: ISRO : जल्द होगा 35वें संचार उपग्रह जीसैट-7ए का प्रक्षेपण

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED