Logo
December 3 2023 04:06 PM

अमिताभ को भारी पड़ा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल’ कहना उपभोक्ता फोरम ने पूछा मतलब

Posted at: Aug 3 , 2017 by Dilersamachar 11884

दिलेर समाचार,अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे समय से नवरत्न तेल का विज्ञापन कर रहे हैं। विज्ञापन के अंत में अमिताभ एक पंच लाइन ठंडा-ठंडा,कूल-कूल बोलते नजर आते हैं। अब इस एड को लेकर विवाद हो गया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर के उपभोक्ता फोरम ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और नवरत्न तेल निर्माता कंपनी इमामी के भ्रामक प्रचार को लेकर दायर किए गए परिवाद पर सुनवाई शुरू करते हुए जवाब-तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि नवरत्न ठंडा-ठंडाकूल-कूल कैसे है। जबलपुर निवासी पी.डी. बाखले ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर कर नवरत्न के विज्ञापन को भ्रामक प्रचार बताया। इस परिवाद पर फोरम अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन व इमामी कंपनी को समन जारी करते हुए जवाब तलब किया है।

बाखले के अधिवक्ता ओ.पी. यादव ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि अमिताभ बच्चन द्वारा नवरत्न तेल का भ्रामक प्रचार किया जा रहा हैजो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के विरुद्ध है।

आवेदक का कहना है कि तेल का प्रचार करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह तेल ठंडा-ठंडाकूल-कूल हैमगर यह नहीं बता रहे हैं कि ऐसा क्यों है। यह भी नहीं बताया जा रहा है कि इस तेल में कौन कौन सी कितनी मात्रा में जड़ी बूटियां है। यह तेल न तो पंजीबद्ध है और न ही इसके निर्माण का लाइसेंस है। इस विज्ञापन में सिरदर्दबदन दर्द से राहत दिलाने की बात कही जाती है। इस तरह यह तेल न होकर औषधि है।

आवेदक ने विज्ञापन पर रोक लगाने के साथ मानसिक व शारीरिक क्षति होने पर 15 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़े: पापा के लिए फैंस की भीड़ को ऐसा समझते है बेटे अबराम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED