Logo
March 28 2024 02:27 PM

अमृतसर हादसा : पंजाब में राजकीय शोक की घोषणा

Posted at: Oct 20 , 2018 by Dilersamachar 9572

दिलेर समाचार, अमृतसर। अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार को दशहरे पर हुए ट्रेन हादसे में 61 लोगों के मरने की खबर है वहीं यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश व बिहार के निवासी हैं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब रेल ट्रैक पर दौ सौ मीटर तक शव व घायल बिखरे पड़े थे। लोग अपनों को ढूंढते दिखे। कई शव इतने टुकड़ों में कट गए कि उन्हें समेटना नामुमकिन था।

इतने भीषण हादसे के बाद सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की है और इसके कारण राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जिस कार्यक्रम को देखने के दौरान यह हादसा हुआ उसमें नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं थीं। नवजोत कौर पर हादसे के बाद मौके से चले जाने के आरोप लगे हैं। हालांकि, उनके पति और कांग्रेस नेता नवजोस सिद्धू ने इसे हादसा करार दिया है और अपील की है कि इस पर राजनीति ना की जाए।

सिद्धू हादसे के बाद शनिवार सुबह हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि यह बड़ी लापरवाही थी लेकिन यह जानते बूझते नहीं किया गया। यह एक हादसा था और लोगों पर कुदरत का प्रकोप हुआ है।

ये भी पढ़े: दाऊद के सहयोगी के खिलाफ चलेगा ब्रिटेन में मुकदमा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED